भोपाल(BNE ).13 दिसंबर को मोहन यादव को मुख्यमंत्री की शपथ लिए एक साल हो जाएगा. एक साल लंबा समय होता है, इस एक वर्ष में मध्यप्रदेश ने क्या-क्या देखा है, बेटियों से बलात्कार, बहनों, बच्चों को गायब होते देखा. माफिया राज को सरकार पर हावी होते हुए देखा..इस तरह के आरोप आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। पटवारी ने कहा कि 16 दिसंबरको विधानसभा का घेराव कर हिसाब दो, जबाव दो ,आंदोलन किया जायेगा।
पटवारी ने मीडियाकर्मियों से की गयी बातचीत में आगे कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव कर्ज लेने में शिवराज सरकार से दो कदम आगे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि प्रदेश के एक मुख्यमंत्री वो विदेश की सड़कें पसंद थी, एक मुख्यमंत्री को डायनासोर के अंडे पसंद हैं. 13 दिसंबर को मोहन यादव को मुख्यमंत्री की शपथ लिए एक साल हो जाएगा. एक साल लंबा समय होता है, इस एक वर्ष में मध्यप्रदेश ने क्या-क्या देखा है, बेटियों से बलात्कार, बहनों, बच्चों को गायब होते देखा. माफिया राज को सरकार पर हावी होते हुए देखा.
नहीं दिए लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए-
प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा था कि लाडली बहनों को तीन हजार रुपए देंगे. पटवारी ने सीएम मोहन यादव का वीडियो दिखाया जिसमें सीएम ने कहा था कि ये राशि 3 हजार से 5 हजार तक बढ़ती जाएगी. पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रुपए देने के बयान का वीडियो भी दिखाया. पटवारी ने कहा कि झूठ बोलने व कर्ज लेने के कौशल में शिवराज सिंह चौहान से मोहन यादव दो कदम आगे हैं.
नेता प्रतिपक्ष बोले, सीएम को उनके लोग ही बेनकाब कर रहे-
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन्ही लोग ही बेनकाब करने में लगे हैं. वे जिस नाव में बैठे हैं उसमें छेद हो चुका है. मोहन यादव अब मौन यादव हो गए हैं. वे अभी लंदन गए थे, उनके जेब से हाथ बाहर नहीं निकले. लग रहा था कि मध्यप्रदेश के लिए भीख मांगने गए हैं. वे प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत क्यों नहीं करना चाहते हैं क्यों आपको कर्जे की आवश्यकता पड़ती है. उन्होने कहा कि प्रदेश में ट्रांसफर फैक्ट्री चल रही है. दिन में तबादले समझ आते हैं लेकिन रात में भी ट्रांसफर हो रहे हैं. जिससे यह बात साफ है कि रात- दिन ट्रांसफर चल रहे हैं. पांचवीं मंजिल पर कौन से दलाल बैठे हैं कौन से अधिकारी हैं जो दलाली कर रहे हैं.
मंत्री सारंग ने कहा कांग्रेस द्वारा जनता को भ्रमित किया जा रहा है-
इधर मोहन सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी पुरानी रणनीति पर फिर आ गई है. जनता को भ्रमित करने का काम फिर शुरू कर दिया है. दिल्ली में बताने का प्रयास किया जा रहा है कि मै भी नेता हूं. लेकिन जनता कांग्रेस से गुमराह नहीं होने वाली है. उन्होंने जो भी कहा वो यथार्थ नहीं है. मंत्री सारंग ने कहा कि जीतू पटवारी एक भी आंकड़ा सही पेश नहीं कर पाए और जो भी आंकड़ा दिया वो बिलकुल झूठा था. प्रदेश की मोहन सरकार ने वचन पत्र के अनुसार काम किया है. किसान को उसकी खेती का दाम, महिलाओं को सम्मान सहित अन्य काम किए हैं. मोहन सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है.