लखनऊ (BNE ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान समाज के हर वर्ग की ओर है। जहाँ एक और वह धार्मिक एजेंडे को आगे बढ़ाकर हिंदुत्व को धार दे रहे है,तो वहीँ दूसरी ओर वह किसानों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश का कृषि विभाग 4 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक यूपी के सभी ब्लॉको की ग्राम पंचायत मे किसान पाठशाला को आयोजित करेगा.इस पाठशाला में किसानो को कृषि वैज्ञानिकों के साथ तमाम तरह की तकनीकी ,आधुनिक खेती ,और ज्यादा मुनाफे वाली फसलों से सम्बंधित जानकारी आदान प्रदान करेंगे। ताकि किसान खेती की आधुनिक तकनीकी व महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहे। अपर कृषि निदेशक (प्रसार) राजेंद्र कुमार सिंह ने ये जानकारी मीडिया को दी।
. इस पाठशाला में किसानों को फसल के बेहतर उत्पादन के लिए कुछ टिप्स दिए जाएंगे साथ ही उन्हें कृषि की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी, खेती किसानी से जुड़ी कई सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा. इस पाठशाला के अंदर उन्हें उत्पादों को बेहतर कीमतों पर बेचने के लिए बाजार से जुड़ी व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इस दौरान हर ब्लॉक की ग्राम पंचायत स्तर पर किसान इस पाठशाला का लाभ ले सकेंगे. यह जानकारी राजेंद्र कुमार सिंह अपर कृषि निदेशक (प्रसार) उत्तर प्रदेश ने इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में दी.
किसानों को ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
राजेंद्र कुमार सिंह का कहना हैं कि जो किसान इस पाठशाला में भाग नहीं ले पाएंगे वे ऑनलाइन माध्यम से रिकॉर्ड की गई वीडियो देख सकेंगे. किसान पाठशाला के दौरान कृषि विभाग द्वारा बनाए गए वीडियो को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान पाठशाला का आयोजन की शुरुआत साल 2017 में से की थी. इसे द मिलियन फार्मर्स स्कूल (The Million Farmers School) के नाम से भी जाना जाता है.
किसानों की आय को दोगुना करना
बता दें कि उत्तर प्रदेश में किसान पाठशाला का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को बेहतर तकनीक सीख कर अधिक उत्पादन करना है साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना है. इस पाठशाला में किसानों को उस फसल के बारे में जानकारी दी जाएगी जिस फसल की उस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैदावार होती है.