(BNE -डेस्क) आज के इस दौर में शिक्षा और जॉब के लिए बच्चे घर छोड़कर देश /विदेश बाहर जाते है . इन सभी के साथ एक सामूहिक समस्या सामने आती है वह है घरेलू खाने की। क्योंकि घर से बाहर तो आप सिर्फ स्ट्रीट फ़ूड या रेस्टोरेंट पर ही निर्भर रह सकते है। ऐसे में तमाम तरह के स्वस्थ से संबंधित समस्याएं झेलनी पड़ती है। खाना तो अधिकतर लोग उल्टा सीधा बना ही लेते है लेकिन बात जब गोल गोल रोटियों की आये तो सभी के पसीने छूट जाते है। इस समस्या का निदान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिल गया है। सोशल मीडिया पर गोल -गोल रोटियों की इस मंडी को लोग खूब वायरल कर रहे है और इस तरह के बिजनेस की हर जगह डिमांड होने लगी गई।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोल गोल रोटियों की ये मंडी वरदान है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्रेड मार्केट की। यहां आपको गोल-गोल बनी हुई रोटियां मिलेंगी. इस बाजार में दूर-दूर से छात्र और कुंवारे लोग रोटी खरीदने आते हैं।
ये ब्रेड मार्केट प्रयागराज के कर्नलगंज में एटीएम चौराहे के पास सजता है. इसमें सात से आठ दुकानें हैं, जहां सिर्फ रोटियां बनाई और बेची जाती हैं। इन दुकानों पर आपको तीन रुपये में चार और दस में एक रोटी भी मिलेगी. इस चौराहे पर हर दिन ऐसे लोगों की भीड़ लगी रहती है जो घर से दूर रहते हैं और गोल रोटी नहीं बना सकते। ऐसे में वे घर पर दाल या सब्जी बनाने के बाद रोटी पैक करके यहीं से ले जाते हैं.\\
इस रोटी की मंडी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये आइडिया काफी पसंद आ रहा है. कमेंट्स में कई जगहों से लोगों ने अपने इलाके में भी ऐसे मार्केट की जरूरत बताई. कई छात्रों, खासकर कोटा से, ने टिप्पणियों में लिखा कि उन्हें वास्तव में ऐसे बाजार की जरूरत है। वहीं कई लोगों ने कमेंट्स में इस बिजनेस में हाथ आजमाने की बात कही. कई लोगों ने लिखा कि ये वाकई बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है.