मुंबई(BNE ) महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय नहीं हो सका है। इसी बीच एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपनी पहली डिमांड रख दी है। शिवसेना नेता संजय शिरसाट का कहना है कि कि महाराष्ट्र की नई सरकार में शिवसेना को गृह विभाग मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि वैसे भी उपमुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग की जिम्मेदारी होती है। संजय शिरसाट ने कहा कि यह सही नहीं होगा कि मुख्यमंत्री गृह विभाग का नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि शिंदे को महायुति सरकार का चेहरा बनाने से बीजेपी को निश्चित तौर पर फायदा हुआ है।
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि वैसे भी एकनाथ शिंदे की सकारत्मक छवि के कारण ही महायुति को फायदा मिला है। प्रदेश की जनता ने उनका काम देखा है।
उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाएं पहले भी थीं, लेकिन शिंदे ने उन्हें नया जीवन दिया। शिरसाट ने आरोप लगाया कि राकांपा प्रमुख अजित पवार ने महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ का विरोध किया था, लेकिन सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ाया और इसका असर चुनाव में भी देखा।
शिवसेना नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में शिंदे की ‘आम आदमी’ वाली छवि लोगों को काफी पसंद आई और उनके लिए ‘गद्दार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद उन्होंने मजबूती के साथ खुद की पहचान स्थापित की। उन्होंने कहा, ‘इससे पूरे महायुति को फायदा हुआ। उन्होंने सबसे ज्यादा रैलियां कीं। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर उन्हें ढाई साल और मिलते तो वह राज्य के लिए और ज्यादा योगदान देते।