लखनऊ ((BNE)-समाजवादी पार्टी का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दल ,नेता विपक्ष माताप्रसाद पांडेय के नेतृत्व में आज संभल हिंसा की जांच के लिए जाने वाला था ,लेकिन नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बतौर पांडेय, उनके पास पहले डीएम संभल और फिर होम सेक्रेटरी संजय प्रसाद का फ़ोन आया और कहा कि आप संभल मत जाइये ,आपके जाने से वहां स्थिति ख़राब हो सकती है।
संभल में हुए बवाल में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, और 35 लोग गंभीर रूप से घायल है। सर्वे रिपोर्ट पेश होने की कोर्ट ने अगली तारिख 8 जनवरी निर्धारित कर दी है .तब तक संभल में धारा 144 लागू है। ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। हिंसा की जांच के लिए सपा का एक प्रतिनिधि मंडल आज शनिवार को संभल हिंसा की जांच के लिए जाने वाला था ताकि असलियत सामने आ सके। लेकिन सुबह सुबह माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। इसी बीच पांडेय के पास डीएम संभल का फ़ोन आया कि आप संभल मत आइये ,यहाँ निषेधज्ञा लागू है। आपके आने से याहं माहौल ख़राब हो सकता है। बतौर पांडेय ,ठीक इसके बाद ही होम सेक्रेटरी संजय प्रसाद का फ़ोन आता है वह भी संभल न जाने के लिए कहते है। माता प्रसाद पांडेय ने होम सेक्रेटरी से कहा कि ठीक है। मैं पहले पार्टी ऑफिस जाऊंगा इसके बाद आगे का कार्यक्रम निश्चित होगा। पांडेय ने कहा कि प्रसाशन को पहले मुझे नोटिस देना चाहिए था ,बहराइच वाले मामले में पहले नोटिस दिया था लेकिन अभी किसी तरह का नोटस न देकर सीधे मेरे घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी है ताकि मैं संभल न जा सकूँ.