लखनऊ (BNE ) उत्तर प्रदेश के संभल में आज हर जगह पुलिस ही पुलिस देखने को मिल रही है। सुरक्षा से जुड़े सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। आज जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट को पेश किया जाना था लेकिन कोर्ट कमिश्नर के अनुरोध पर इसकी सुनवाई आगे टाल दी गई है। अब अगली सुनवाई 8 जनवरी निर्धारित की गयी है।
आपको बता दें कि आज जुमे की नमाज भी है ,जिसको लेकर स्थानीय प्रसाशन ने सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किये है लेकिन किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका को देखते हुए कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट सम्बन्धी सुनवाई को आगे टाल दिया है। अब यह सुनवाई 8 जनवरी को होगी
19 नवंबर को संभल कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले में कोर्ट कमिश्नर की अगुआई में जांच का आदेश दिया था। कोर्ट कमिश्नर के नेतृत्व में वकीलों की टीम ने मस्जिद का सर्वे किया। 1875 में शाही जामा मस्जिद का निर्माण कराया गया है। इस सर्वे में गणेश जी प्रतिमा का जिक्र किया गया था। टीले पर बनी इमारत को लेकर दावे किए गए थे। अब इसी रिपोर्ट के आधार पर हिंदू पक्ष मंदिर पर मस्जिद होने का दावा कर रहा है। हालांकि, अब कोर्ट कमिश्नर का बयान सामने आया है कि आज वे रिपोर्ट पेश नहीं करेंगे।