लखनऊ (BNE )कभी -कभी उभरती हुयी प्रतिभाएं घरेलू कलह या प्रेम के चक्कर में फंसकर अपनी जिंदगी ख़त्म कर लेती है। ऐसा ही एक वाकया यूपी के गोरखपुर जिला का है ,जहां एक 25 साल की पायलट सृष्टि तुली ने बॉयफ्रेंड की हरकतों से आहत होकर आत्महत्या कर ली है। मामला मुंबई के पवई इलाके का है। जहाँ सोमवार सुबह उसका शव संदिघ्ध हालत में उसके कमरे में मिला। आपको बता दें कि सृष्टि तुली को मुख्यमंत्री योगी भी सम्मानित कर चुके है और वह एक गोरखपुर के एक अच्छे परिवार से थी। पुलिस ने बॉयफ्रेंड 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है।
सृष्टि तुली गोरखपुर में पहली महिला पायलट थी ,जिसे मुख्यमंत्री योगी ने सम्मानित भी किया था। पूरे गोरखपुर को सृष्टि तुली पर गर्व था, लेकिन इस हादसे के बाद सभी दुखी हैं। परिजनों ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड उसे ब्लेकमेल करता था, ,। पुलिस के अनुसार, रविवार को सृष्टि और आदित्य के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद आदित्य रात एक बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इसके बाद सृष्टि ने उसे फोन कर आत्महत्या की धमकी दी। जब आदित्य वापस लौटा, तो उसने पाया कि सृष्टि का कमरा अंदर से बंद था। चाबी बनाने वाले की मदद से दरवाजा खोला गया, तो सृष्टि बेहोश हालत में मिलीं। आदित्य उन्हें सेवन हिल्स अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।