मुसलमानों को बनाया जा रहा है निशाना, न्यायपालिका जिम्मेदारी निभाने में विफल
मुंबई,(BNE)उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद विवाद में हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दुःख व्यक्त किया और कहा कि यूपी में मुस्लिम भाइयों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, और न्यायपालिका अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल हो गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर जिले की सीमाओं को 30 नवंबर तक सील कर दिया है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि संभल हिंसा में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है और 30 से जयदा लोग घायल है पुलिस ने अब तक 7 मुकदमे दर्ज किए हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।