नई दिल्ली. (BNE) देश विदेश में शांति भाईचारा के लिए काम कर रहे इस्कॉन धाम के बांग्ला देश के चटगांव स्थित इस्कॉन धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.,यही नहीं ,अध्यक्ष पर आतंकवाद जैसे अपराध से जुड़े आरोप लगाए गए है। इस गिरफ़्तारी को लेकर यहाँ के हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रद्रशन शुरू कर दिया है। हिन्दू संगठनों का कहना है इस्कॉन जैसे पवित्र धार्मिक संस्थान पर इस तरह के आरोप लगाना निराधार है।
सोमवार को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तारी के बाद चिन्मय प्रभु को पुलिस की जासूसी शाखा के हवाले किया गया. इस घटना के बाद बांग्लादेश के विभिन्न जिलों में हिंदू समुदाय ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू किए, जो जल्द ही हिंसक झड़पों में बदल गए. इस्कॉन, Inc. ने भारत सरकार से अपील की है कि वह बांग्लादेश सरकार से बात कर चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करे. संगठन ने स्पष्ट किया है कि इस्कॉन एक शांति-प्रिय भक्ति आंदोलन है और आतंकवाद जैसे गंभीर आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.
ढाका के शाहबाग में एक शांतिपूर्ण सभा पर भीषण हमला किया गया, जिसमें चटगांव विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुशाल बरन समेत कई लोग घायल हो गए. यह चिंता का विषय है कि इन हमलों के दौरान प्रशासन मूकदर्शक बना रहा और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए.