बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। बहुचर्चित नवाब रेप प्रकरण में पीड़िता को बयान के लिए पॉक्सो एक्ट कोर्ट में मंगलवार को पेश किया गया। पहले दिन बयानों की शुरुआत हुई। कोर्ट में देर से सुनवाई शुरू होने तथा अभियोजन के वकील की तबीयत बिगड़ने से बयान पूरे नहीं कराए जा सके। इसके लिए कोर्ट ने बुधवार 20 नवंबर की तारीख तय की ।
शहर के एक निजी कॉलेज से सपा नेता रहे नवाब सिंह यादव को किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में अगस्त के महीने में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी जिला जेल में निरुद्ध है। प्रकरण में मुख्य आरोपी समेत तीन पर पुलिस की तरफ से गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जा चुकी है। कोर्ट का ट्रायल शुरू हो गया है। इस क्रम में मंगलवार को किशोरी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय लाया गया। यहां दोपहर बाद बयान की प्रक्रिया शुरू हो सकी। कोर्ट सूत्रों ने बताया कि पहले दिन कुछ बयान दर्ज होने के बाद शासकीय अधिवक्ता की तबीयत बिगड़ गई। इससे कार्यवाही को रोकते हुए अगले दिन की तारीख लगा दी गई। इस संबंध में शासकीय अधिवक्ता नवीन दुबे ने बताया कि गवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब किशोरी के बयान बुधवार को कराए जाएंगे। आज लगातार दूसरे दिन बयान के बाद किशोरी के बयान पूरे हो गए।