बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 30 प्रतिशत एवं दुर्घटना में मृतकों की संख्या में 32 प्रतिशत कमी आयी है। दुर्घटना बाहुल्य सड़क तिर्वा बेला रोड, एवं छिबरामऊ, तालग्राम गुरूसहायगंज रोड सहित अन्य एक-एक सड़कों का विशेषज्ञों द्वारा सर्वे कराकर एक्सीडेंट फ्री रोड बनाये जाने हेतु बेहतर प्लान तैयार किया जाये।
उन्होनें कहा कि पूर्व के चिन्हित ब्लैक स्पाॅट पर कराये गये सुरक्षात्मक उपायों का सत्यापन किया जाये। अधिक दुर्घटनाओं वाली सड़कों पर यातायात के नियमों का पालन कराया जाये। कोहरे को दृष्टिगत रखते हुये सड़क के किनारे, रोड मार्किंग, रेडियम, रिफ्लेक्टर आदि सुरक्षात्मक उपायों को किया जाये। टैक्ट्रर-ट्राली आदि में रिफ्लेक्टर लगाये जाये। आटो/सवारी वाहन में क्षमता से अधिक सवारियों बैठाने पर लाईसेंस निलंबन जैसी कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी करें, कि कोई भी अवयस्क छात्र/छात्रायें विद्यालय में दो पहिया वाहन लेकर नही आयेगें। कहा कि विद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता के कार्यक्रम आयोेजित किये जाए। इसके साथ निर्देश दिये कि विद्यालय में वाहन मानक के अनुसार ही संचालित हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुश्री इज्या तिवारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।