बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) एक युवक ने देवी-देवताओं को लेकर फेसबुक पर अभद्र पोस्ट की। जिसका स्क्रीन शॉट लेकर पुलिस से शिकायत की गई। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की है। इसे लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों में रोष नजर आया। फेसबुक पर पवन कुमार नाम की आईडी से पिछले कई दिनों से हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र पोस्ट डाली गई।
इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इन सभी पोस्ट के स्क्रीन शॉट लेकर ठठिया थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव निवासी अनुराग मिश्रा ने कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी। जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी युवक पवन कुमार दोहरे ठठिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके खिलाफ 151 में चालान कर दिया।
एसओ अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि युवक ने मामूली पोस्ट की थीं, इसलिए उस पर शांतिभंग के अंदेशे की कार्रवाई की गई। हालांकि दूसरी ओर एसओ अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि युवक ने मामूली पोस्ट की थीं, इसलिए उस पर शांतिभंग के अंदेशे की कार्रवाई की गई। हालांकि दूसरी ओर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने कार्रवाई को पुलिस की खानापूर्ति बताया।
शिकायतकर्ता अनुराग मिश्रा ने बताया कि पवन कुमार अक्सर हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करता रहता है। उसने आरएसएस के द्वितीय संघ संचालक गोलवलकर गुरु के खिलाफ भी अभद्र पोस्ट की थी। पुलिस को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति कर मामले को निपटा दिया।