बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर ‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान‘‘ अभियान के नाम से चलेगा, इसकी शुरुआत वल्र्ड टायलेट डे दिनांक 19 नवम्बर से प्रारम्भ होकर मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर को समापन होगा। इसका उद्देश्य है कि स्वास्थ्य रक्षा एवं बीमारियों से बचाव, महिलाओं एवं लड़कियो की निजता एवं असुरक्षित जोखिम को रोकने और साथ-साथ लोगो को सुरक्षित वातावरण मिलें।
उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जो व्यक्तिगत शौचालय मरम्मत योग्य हो उन्हे 3 आर (रिस्टोर, रिपेयर, रिफांड) के अन्तर्गत लाभार्थियो के नाम व फोटो सहित आवेदन स्वीकृत किये जाये और सत्यापन कराकर व्यक्तिगत शौचालयो की मरम्मत करायी जाये।
ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता एवं विकास खण्ड/जनपद स्तर पर सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता को ग्राम पंचायत/विकास खण्ड/जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाये।
गंगा गांव का कोई भी लिक्वेड वेस्ट गंगा में नही जाना चाहिये। ओडीएफ प्लस माॅडल घोषित ग्रामो का जनपद स्तर में वेरीफिकेशन कराने के बाद थर्ड पार्टी से भी कराया जाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रत्येक ब्लाकवार कैम्प लगाकर सभी दिव्यांग बच्चो दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।