बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) जिले की तिर्वा तहसील में लेखपालों ने हड़ताल करते हुए धरना दिया। इसके लिए लेखपालों ने शनिवार को ही चेतावनी दी थी। दरअसल ये सभी लेखपाल अपने साथी की पिटाई से नाराज हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
तिर्वा तहसील में तैनात अहेर क्षेत्र के लेखपाल हृदेश कुमार पांडेय की वकील और उनके साथियों ने तहसील सभागार में डंडे से पिटाई कर दी थी। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में लेखपाल ने आरोपी वकील देवेंद्र उर्फ खन्ना और उनके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर तिर्वा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके अलावा लेखपाल संघ ने एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार को ज्ञापन सौंप कर आरोपी वकील और उनके साथियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। गिरफ्तारी न होने पर लेखपालों ने सोमवार से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी थी। ऐसे में सोमवार को लेखपाल संघ के साथ तहसील पहुंचे लेखपालों ने हड़ताल रखी और परिसर में दरी पर बैठकर धरना दिया।
हड़ताल जारी रखने की चेतावनी
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अभिषेक यादव का कहना है कि एसडीएम के आदेश पर टीम के साथ लेखपाल हृदेश पांडेय जमीन की पैमाइश करने गए थे। उन पर तहसील सभागार में हमला किया गया, जिससे अन्य लेखपालों में भी डर का माहौल है। यदि आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति की संभावना बनी रहेगी। लिहाजा पिटाई करने के आरोपियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वह लोग हड़ताल जारी रखेंगे और कोई काम नहीं करेंगे।