लखनऊ (BNE )उत्तर प्रदेश के बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता से ठगों ने 25 लाख रूपये की ठगी कर ली है। इस मामले में स्थानीय कोतवाली ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें, कि फिल्म अभिनेत्री दिशा के पिता ,सेवानिवृत्त उपाधीक्षक है।
इस मामले में पुलिस ने दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी द्वारा दी गयी शिकायत के अनुसार बताया कि शिवेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने उनकी मुलाकात दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश से कराई। इन लोगों ने बड़े राजनीतिक संपर्कों का दावा करते हुए उन्हें सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या अन्य प्रतिष्ठित पद दिलाने का झांसा दिया।
आरोपियों ने विश्वास जीतने के बाद पाटनी से कुल 25 लाख रुपये वसूल किए। इनमें से पांच लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए।
जगदीश पाटनी ने बताया कि जब तीन महीने बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ, तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। आरोपियों ने पहले तो काम प्रगति पर होने का बहाना बनाया और एक व्यक्ति को विशेष कार्याधिकारी बताकर उनसे मिलवाया। लेकिन जब कोई परिणाम नहीं निकला, तो आरोपियों ने धमकियां देनी शुरू कर दीं।