लखनऊ: (BNE)मिथिला सेवा समिति द्वारा संचालित मिथिला मंच लखनऊ के पदाधिकारियों ने आज बक्शी का तालब लखनऊ क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।
उक्त ज्ञापन में मिथिला सेवा समिति द्वारा इकाना स्टेडियम के पीछे शहीद पथ गोमती नदी पुल के दोनों तरफ बने मिथिला वैदेही छठ घाट के सौंदर्यीकरण के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया।संस्था द्वारा मांग किया गया कि उक्त दोनों ही छठ पूजा स्थल पर शहीद पथ गोमती नदी पुल के नीचे दोनों तरफ (G20 रोड व शालीमार वन वर्ल्ड रोड) रैम्प और जीना बनवाया जाए ताकि छठ पूजा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हो। रैंप ना होने की वजह से बुजुर्ग ,विकलांग छठ घाट तक नहीं पहुंच पाते हैं साथ ही सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी होने की वजह से यातायात की समस्याएं उत्पन्न होती है रैम्प बन जाने से यातायात की समस्याएं भी खत्म हो जाएगी, साथ ही घाट को और विस्तार देने हेतु समतलीकरण की मांग की गई ।
तकरोही इंद्रानगर स्थित श्लोक विहार कॉलोनी में 350 मीटर कच्ची सड़क को पक्की कराने की मांग की गई।
योगेश शुक्ला ,विधायक बक्शी तालाब ने संस्था के सदस्यों को आश्वस्त किया कि आगामी छठ पूजा से पहले आपकी उक्त मांगे पूरी कर दी जाएगी, ताकि वहां पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्याएं ना हो।
योगेश शुक्ला ,विधायक बक्शी तालाब ने संस्था के सदस्यों को आश्वस्त किया कि आगामी छठ पूजा से पहले आपकी उक्त मांगे पूरी कर दी जाएगी, ताकि वहां पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्याएं ना हो।