बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE)जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर की बैठक कल देर शाम सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि दर्पण पोर्टल को समय-समय अपडेट करें और कार्यों में तेजी लाएं। प्रत्येक दशा में दर्पण पोर्टल में रैंकिंग अच्छी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा है कि न्यायालयों में तीन व पांच वर्ष से ऊपर के एक भी मुकदमे लंबित नही रहना चाहिये, अभियान चलाकर मुकदमो का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये।
जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग, स्टांप, विद्युत आदि विभाग की वसूली कम पाये जाने पर निर्देश दिये है कि तेजी लाकर वार्षिक लक्ष्य को समय से पहले ही पूरा करें।
आबकारी में 405.71 करोड़ वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 47.83 करोड़ की कम वसूली पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि ससमय निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाये।
जिलाधिकारी ने आरसीसीएमएस के अनुसार धारा-24, धारा-80, धारा-116, धारा-34, धारा-67 आदि धाराओं से सम्बन्धित लंबित वादों की प्रत्येक दिवस ज्यादा से ज्यादा वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए है। समस्त एसडीएम/तहसीलदार/नायब तहसीलदार पोर्टल से डेट वाइज वादों की सूची निकालकर फाइलों से मिलान कर लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।