बृजेश चतुर्वेदी(BNE)कन्नौज। जिले के एक गांव में सामान उधार देने से मना करने पर कुछ युवकों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। बचाने आए भाई को भी बुरी तरह पीट दिया। ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। पीड़ित दुकानदार ने 4 युवकों पर पिटाई और दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए हैं।
घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़ेदेवर गांव की है। जहां के रहने वाले आसिफ की घर में ही परचून की दुकान है। बीती शाम उसकी दुकान पर कुछ युवक आए और गाली-गलौज करते हुए उसके बाल पकड़ कर दुकान से बाहर खींच लिया। कोई कुछ समझ पाता तब तक युवकों ने उसकी पिटाई कर दी।
मारपीट होती देख दुकानदार का भाई नावेद उसे बचाने पहुंच गया। इस बीच युवकों ने नावेद को भी पकड़ लिया और पिटाई करते हुए दुकान में तोड़फोड़ करने का प्रयास करने लगे। हालांकि इस दौरान मोहल्ले की कुछ महिलाएं आ गईं और उन्होंने किसी तरह आसिफ और नावेद को युवकों के चंगुल से छुटा लिया। घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है।
आसिफ ने बताया कि घटना के समय उसके घर में कोई नहीं था। हमला करने वाले युवक अक्सर दुकान से उधार सामान ले जाते हैं। मांगने पर पैसे भी नहीं देते। ऐसे में उन्हें उधार सामान देने से मना कर दिया तो उसी बात से नाराज होकर पिटाई कर दी। पीड़ित दुकानदार ने मोहल्ले के ही 4 युवकों पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।