बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी पर्व छठ पूजा, गुरूनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा आदि के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं का आगमन होता है। अभी पर्याप्त समय है समस्त प्रकार की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाये। उन्होनें कहा कि मेले में प्रकाश, पेयजल, स्वच्छता आदि की समुचित व्यवस्था की जाये। घाटो पर साफ-सफाई व्यवस्था एवं पार्किंग के लिये अभी से जगह चिन्हित कर ली जाए। कहा कि वाहन पार्किंग स्थल में रहेगे, श्रद्वालुओं को मेले तक आने-जाने हेतु ई रिक्शा की अनुमति रहेगी। प्लान के अनुसार ही दुकानों को लगवाया जाये, जिससे यातायात प्रभावित न हो। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि जो लाइटे मरम्मत योग्य है उन्हें ठीक करायें। उन्होंने कहा कि मेले में प्रकाश की व्यापक व्यवस्था होनी चाहिए। चूंकि कार्तिक पूर्णिमा स्नान हेतु श्रद्वालु रात्रि में आते है और स्नान करते है। सुरक्षा की दृष्टिगत घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही समय-समय पर माइक द्वारा एनाउंसमेंट किया जाये कि कोई भी श्रद्वालु खतरे के सांकेतिक निशान से आगे स्नान न करे, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। कहा कि मेले में स्वास्थ्य विभाग का कैम्प लगवाया जाये, एवं कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), आशीष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वदेश गुप्ता, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।