शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल जी ने आज सौभाग्यपूर्ण लाभ पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए इस अवसर पर इन कार्यों के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छी मंशा से किया गया कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होता है।
राज्यपाल जी ने सभी निर्माण कार्यों को समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता से करने एवं उनकी नियमित समीक्षा और समय पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इनमें विशेष रूप से राजभवन परिसर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की जर्जर कक्षाओं को स्मार्ट कक्षाओं में बदलने का कार्य शामिल है। उन्होंने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और आधारभूत संरचनाओं की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी संस्कारवान बनें, आधुनिक तकनीक का उपयोग करें और अपने भविष्य के निर्माता स्वयं बने।
राज्यपाल जी ने कहा कि संकल्प और समर्पण भाव से कार्य करने से किसी भी परियोजना को निर्धारित समय से पहले पूरा किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित उच्च अधिकारियों को नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का भ्रमण करने की भी सलाह दी और उसकी तकनीक तथा डिजाइन को प्रेरणादायक बताया।
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राज्यपाल जी के बहुआयामी और रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए उन्हे एक ऐसा व्यक्तित्व बताया जो राज्य और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि राजभवन को लगातार सुविधाजनक एवं आकर्षक बनाने में राज्यपाल जी का योगदान अनुकरणीय है। राज्यपाल जी के प्रयासों से राजभवन का रूप, सौंदर्य और आकर्षण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि नये भवन बनाना आसान है लेकिन पुराने भवनों को न केवल बनाए रखना बल्कि उन्हें सजाना और संवारना एक कठिन कार्य है, इसके लिए रचनात्मक सोच की आवश्यकता होती है। उन्होंने राजभवन के जनकक्ष और अन्य महत्वपूर्ण कक्षों में की गयी सजावट की भी सराहना की। राज्यपाल जी के कार्यकाल को ऐतिहासिक और अनुकरणीय बताते हुए उन्होंने कहा कि माननीया के कार्यों ने एक पद्चिन्ह छोड़ा है, जिसे आने वाली पीढ़ियां अनुसरण करेंगी।
कार्यक्रम के अन्त में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने प्रेरणा एवं मार्गदर्शन हेतु राज्यपाल जी का आभार व्यक्त किया तथा वित्त मंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने राजभवन में कार्यों के समयपूर्व एवं सफलतापूर्वक संचालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, मुख्य अभियंता (भवन), लोक निर्माण विभाग, सी0पी0 गुप्ता, अधीक्षण अभियंता विद्युत आर0एम0 श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता सिविल, योगेन्द्र सिंह, राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय राजभवन के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।