बृजेश चतुर्वेदी(BNE)
कन्नौज। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। उनके बीच लाठी-डंडे चले और फिर फायरिंग होने लगी। जिससे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सराय गूजरमल गांव की है। यहां के रहने वाले रवि प्रधान और आशू के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही। इनके बीच जानलेवा हमले का मुकदमा भी चल रहा है। जिस कारण बीती रात दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते गाली-गलौज होने लगी और फिर लाठी-डंडे चलने लगे। यहां फायरिंग भी की गई। जिससे गांव में दहशत फैल गई।
झगड़े में दोनों पक्षों के मुकेश कश्यप, जयवीर, आशा, मुन्नी देवी, गौरव, अरविंद, दीपक, रक्षपाल, सत्यवीर और आशू समेत 11 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी सचिन कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट और उपद्रव कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही।