कन्नौज। कन्नौज पुलिस भले ही सर्वहारा वर्ग के नेता और सबके सुख दुख में सबसे आगे रहने वाले नवाब सिंह को दोषी मानती हो और उन्हें कठोरतम दण्ड दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हो लेकिन आम आदमी के मन मे अभी भी न तो उनका क्रेज़ घटा है और न ही वो उन्हें दोषी मानता है शायद यही वजह है कि कल दिन भर जेल परिसर के बाहर का नज़ारा देखने लायक था। नाबालिग से रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव से मिलने के लिए महिलाओं की बड़ी टोली अनौगी पहुंची। जहां महिलाओं ने उनको भाई दूज खिलाने की इच्छा व्यक्त की। महिलाओ का तर्क था कि मुख्यमंत्री ने जेल में बन्द भाइयो से बहनो की खास मुलाकात का इंतजाम किया है लेकिन जेल प्रशासन ने मुलाकात कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद महिलाओं ने उनके चित्र को तिलक किया।
सपा नेता नवाब सिंह यादव को 11 अगस्त की रात कन्नौज पुलिस ने नाबालिग से रेप मामले में अरेस्ट किया था। तब से वह जेल में बन्द है। नवाब सिंह यादव का भाई नीलू यादव भी गैंगस्टर एक्ट में जेल में बन्द है। ऐसे में भाईदूज के मौके पर कल्पना यादव की अगुवाई में महिलाओं की एक टोली रविवार को जिला जेल पहुंची।
यहां महिलाओं ने सपा नेता नवाब सिंह यादव और नीलू यादव से मुलाकात कर भाईदूज मनाने की इच्छा व्यक्त की। महिलाओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जेल प्रशासन ने मुलाकात कराने से इनकार कर दिया। जिससे महिलाएं मायूस हो गईं। इसके बाद उन्होंने जेल के नजदीक ही नवाब सिंह यादव और नीलू यादव की तस्वीरों को रखकर उन्हें तिलक लगाया।
यहां कल्पना यादव ने बताया नवाब सिंह यादव उनके नेता है और जेल जाने के बाद से वह लोग निराश हैं।