पटना (BNE)राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता व भाजपा नेता नीलमणि पटेल ने एक बयान जारी कर कहा कि जन सुराज के नाम पर बिहार की राजनीति मे अपना चेहरा चमकाने मे लगे प्रशांत किशोर की पार्टी बिहार मे वोट कटवा के रुप मे सामने आयेगी। बिहार की जनता प्रशांत किशोर की अवसरवादी राजनीति को समझ रही है और किसी राजनीतिक दल के प्रचार प्रसार करने हेतु अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने के लिए वे जाने जाते है। राजनीतिक व सामाजिक रुप से कभी भी बिहार की राजनीति मे न तो प्रशांत किशोर सक्रिय रहे और न ही उनकी कोई राजनीतिक गतिविधि रही यह तो बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की देन थी कि उन्होंने प्रशांत किशोर को राजनीति मे पहचान दिलाई और उन्हे बिहार मे कुछ लोग जानने लगे।
श्री पटेल ने आगे कहा कि जन सुराज के नाम से प्रशांत किशोर बिहार मे अपनी राजनीति चमकाना चाहते है जिसे बिहार की जनता जानती व समझती है। इनकी राजनीतिक स्वार्थ किसी से छिपी नही है। उपचुनाव मे इनकी पार्टी केवल वोट कटवा के रुप मे सामने आयेगी यह जग जाहिर है।
श्री पटेल ने आगे कहा कि उपचुनाव मे सभी सिटो पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जनता का समर्थन मिलेगा।