सहारनपुर ( ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गाँव के बाहर बने मंदिर में दिवाली का दिया जलाने गए भाई -बहन के सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया .। स्थानीय पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। फोरेंसिक टीम ने टायरों के साक्ष्य लिए हैं। पुलिस इस हादसे को महज एक एक्सीडेंट केस मान रही है ,तो वहीँ दूसरी ओर, गाँव वाले इस हादसे को तांत्रिक क्रिया से जोड़कर देख रहे है क्योंकि दोनों के शरीर की हड्डियां टूटी हुयी मिली है। मृतकों की पहचान देव (11) और माही (9) के तौर पर हुई है।
पुलिस सभी एंगिल से जांच कर रही है। दरअसल जब भाई–बहन दिया जलाने के बाद वापस घर नहीं लौटे तो चिंता हुयी और खोजबीन की गयी। ग्रामीणों ने शक जताया है कि दोनों बच्चों की हत्या तांत्रिक विधि से की गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों बच्चे सड़क दुर्घटना के शिकार हुए होंगे। चूंकि, बच्चों के शरीर की हड्डी टूटी हुई है। ऐसे में बच्चों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।