बृजेश चतुर्वेदी/BNE
कन्नौज। दीपावली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के क्रम में आज प्राप्त अभिसूचना के आधार पर प्रातः काल 4::00 बजे से जनपद के मेहंदी घाट गंगापुर के पास की गई चेकिंग में जनपद हरदोई से विक्रय के लिए लेकर आ रहे कमलेश एवं रमेश से 1-खोया,2-खोया का एक-एक नमूना एवं मंसाराम से 3- पनीर का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया तथा दूषित खोया लगभग एक कुंतल, जिसका अनुमानित बाजारी मूल्य लगभग रुपए 30000/- तथा दूषित पनीर 80 किलोग्राम, जिसका अनुमानित बाजारी मूल्य लगभग रुपए 20000/- होगा, गंगा नदी में विनिष्ट करा दिया गया। थाना- तिर्वा के ग्राम- वरदहिया बेहरापुर ग्राम में संजू पुत्र राम शंकर के आवासीय/खाद्य कारोबार परिसर में स्थित मिठाई निर्माण प्रतिष्ठान की उप जिलाधिकारी, तिर्वा थाना तिर्वा की पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा औचक छापे में जांच की गयी। छापे के दौरान निरीक्षण में आवासीय/ खाद्य कारोबार परिसर में अस्वास्थ्यकर दशाओं में निर्मित तथा भण्डारित मिठाईयों में अपमिश्रण का संदेह होने पर 4- इमरती मिठाई, 5- बालूशाही मिठाई के साथ निर्माण में प्रयोग किये जा रहे 6-सोया रिफाइंड के एक-एक नमूने वास्ते जांच संग्रहित किए गए।
अर्शी मेडिकल कॉलेज के सामने, पूर्वी बाईपास, कन्नौज सदर स्थित मनीष चतुर्वेदी पुत्र स्वर्गीय राज नारायण चतुर्वेदी के प्रतिष्ठान सांई भोजनालय का निरीक्षण नियमानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किया गया, निरीक्षण में पाई गई कमियों के क्रम में संदेह के आधार पर नियमानुसार नमूना संग्रह की कार्रवाई के दौरान खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा नमूना देने से मना करने पर उच्च जनपदीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, उप जिलाधिकारी, सदर के मार्गदर्शन एवं थानाअध्यक्ष, थाना कोतवाली, कन्नौज के सहयोग से पुलिस बल की उपस्थिति में साईं भोजनालय से 7- पनीर, 8- अरहर की दाल एवं 9- कालातीत हो चुके गरम मसाले का नमूना संग्रहित कर खाद्य कारोबार कर्ता को भविष्य में निरीक्षण के दौरान नियमानुसार वांछित विधिक सहयोग हेतु सचेत किया गया। इस प्रकार आज की प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई में कुल 9 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं।
अभियान दल मे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, अनिल कुमार राठौर एवं अरविन्द कुमार साहू द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही पूर्ण की गयी।