बृजेश चतुर्वेदी(BNE)
कन्नौज। जिले के तिखवा गांव में ग्राम प्रधान का लापता बेटा कुएं में संदिग्ध हालात में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली की मानीमऊ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कुएं से बाहर निकाला। हालांकि युवक घटना के बारे में पुलिस को कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान अलाउद्दीन का बेटा शादाब, जो एक दिन पहले से लापता था, अचानक पंचमपुरवा गांव के ट्यूबवेल के कुएं में संदिग्ध हालत में मिला। पास के किसानों ने कुएं में युवक को देख पुलिस को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही सदर कोतवाली की मानीमऊ चौकी के इंचार्ज शेखर सैनी मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान की पुष्टि की। खास बात यह है कि कुछ घंटे पहले ही शादाब की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने पुलिस में दर्ज कराई थी। शादाब का कहना है कि वह 8 दिनों से घर से बाहर था, वहीं पिता का दावा है कि वह एक दिन पहले ही लापता हुआ था।
मौके पर पहुंचे शादाब के परिजनों और चौकी इंचार्ज के बीच बातचीत में कई सवाल उठे, लेकिन पिता-पुत्र की ओर से स्पष्ट जवाब न मिलने पर पुलिस का संदेह गहराता जा रहा है। शादाब के पास से मोबाइल भी बरामद हुआ, लेकिन उसने अपने घरवालों से संपर्क नहीं किया था। चौकी इंचार्ज शेखर सैनी ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है।