बृजेश चतुर्वेदी(BNE)
कन्नौज। दीपावली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के क्रम में आज प्राप्त अभिसूचना के आधार पर जनपद के थाना- सौरिख के ग्राम बेहटा रामपुर ग्राम में ब्रह्मानन्द गुप्ता, रामानंद गुप्ता, नन्हे गुप्ता, छोटे गुप्ता एवं दीपक गुप्ता पुत्र गण सत्यप्रकाश गुप्ता के आवासीय/ खाद्य कारोबार के तीन परिसर में स्थित मिठाई निर्माण प्रतिष्ठान की उप जिलाधिकारी, छिबरामऊ थाना सौरिख की पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा औचक छापे में जांच की गयी। छापे के दौरान निरीक्षण में ब्रह्मानन्द गुप्ता एवं दीपक गुप्ता पुत्र गण सत्यप्रकाश गुप्ता के आवासीय/ खाद्य कारोबार परिसर में अत्यंत अस्वास्थ्यकर दशाओं में निर्मित तथा भण्डारित सफेद बर्फी मिठाई एवं लाल रंग की बर्फी मिठाई लगभग 02 कुंतल पाया गया, साथ ही काफी खराब हो चुकी कालातीत मिठाईयां भण्डारित पायी गयी। अपमिश्रण का संदेह होने पर 1- सफेद बर्फी मिठाई, 2-लाल बरफी मिठाई के साथ निर्माण में प्रयोग किये जा रहे, 3- रवा 4-मावा एवं 5-सोया रिफाइंड के एक-एक नमूने, कुल 5 नमूने संग्रहित करते हुए शेष स्टॉक को सीज करके खाद्य कारोबार कर्ता प्रतिनिधियों की अभिरक्षा में दे दिया गया, जिसका अनुमानित बाजारी मूल्य लगभग रू० 57,500/- है। 02 कुन्तल दूषित मिठाई, जिसका अनुमानित बाजारी मूल्य लगभग रू० 45,000/- है, नियमानुसार नमूना संग्रह उपरांत गहरे तले में विनिष्ट करा दिया गया। बिना खाद्य लाइसेन्स प्राप्त किये कारोबार करने के कारण तत्काल प्रभाव से उसके परिसर पर नियमानुसार एक नोटिस चस्पा करते हुए खाद्य करोबार को अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद करा दिया गया एवं उक्त के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाने की पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है।
साथ ही रामानंद गुप्ता एवं नन्हे गुप्ता, पुत्र गण श्री सत्यप्रकाश गुप्ता तथा छोटे गुप्ता पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता के मौके पर से भाग जाने के कारण उन आवासीय/खाद्य कारोबार के दो परिसर पर नियमानुसार एक नोटिस चस्पा करते हुए, खाद्य कारोबार परिसर को अग्रिम आदेशों तक के लिए बाधित करते हुए, नोटिस चस्पा करा दिया गया एवं उक्त के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाने की पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है।