इठलाती और इतराती हुई वर्षों पुरानी सुसज्जित एवं आकर्षित कारों की रैली को पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना
वाहनों पर स्टाइलिस्ट बनकर लोगों द्वारा फोटो और सेल्फी लेने का उमड़ा रहा शौक, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी कार में बैठकर खिंचाई फोटो
देहरादून – (BNE) विरासत महोत्सव-2024 के प्रांगण में आज ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ वर्षों पुरानी सुसज्जित एवं आकर्षित करने वाली भिन्न-भिन्न मॉडलों की कारें आकर्षण का केंद्र बनी रहीं I इस आकर्षण में पुराने दुपहिया वाहन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी अपना प्रदर्शन किया I पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आयोजित इस विंटेज कार रैली व दुपहिया वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया I इस दौरान कोश्यारी के साथ हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर आईपी सक्सेना, रिच संस्था के महासचिव आरके सिंह, सुनैना अग्रवाल, विजयश्री जोशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे I
आज सुबह से ही विरासत महोत्सव के विशाल पंडाल वाले ग्राउंड में वर्षों पुरानी दर्जनों कारें अलग-अलग आकर्षक अंदाज में नजर आई I यही नहीं, सड़कों पर कभी दौड़ लगाने वाले सालों पुराने दुपहिया वाहनों ने भी विंटेज कार रैली में अपनी हाजिरी देकर लोगों को आकर्षित एवं आश्चर्यचकित कर दिया I विंटेज कार रैली विरासत महोत्सव के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से चलकर जिन जहां-जहां मार्गो से होकर निकल रही थी वहां वहां लोग वर्षों पुरानी कारों एवं दोपहिया वाहनों को देखकर बेहद आकर्षित एवं आश्चर्यचकित हो रहे थे I भिन्न-भिन्न मार्गो से होकर राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल के पास यह रैली पहुंची और वहां से वापस होते हुए अपने विरासत महोत्सव पहुंच कर संपन्न हुई I विंटेज कार रैली में मुख्य रूप से शानदार एवं आकर्षक नज़ारों के रूप में यूं तो सभी ओल्ड इज़ गोल्ड के रूप वाली ये कारें अपना प्रदर्शन करती हुई नजर आई, वहीं अपने अलग ही अनोखे अनोखे अंदाज में पुराने दो पहिया वाहन भी अपना प्रदर्शन करने एवं सड़कों पर सरपट दौड़ लगाने में पीछे नहीं रहे I लेकिन कुछ कारें तो अलग ही आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिनमें विशाल अहमद की सन 1942 मॉडल वाली कार के प्रदर्शन के अलावा सगीर अहमद की 1948 मॉडल का वाहन यूएसजे-8577 व विजय अग्रवाल की फोर्ड गाड़ी एवीएच-600 खास मेहमान के रूप में रैली में शामिल रही I विंटेज कार रैली में 42 दुपहिया वाहनों तथा 22 कारों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया