–अगले साल आरएसएस का शताब्दी वर्ष भव्य उत्सव के रुप में मनाने की बनेगी योजना
मथुरा(ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) आरएसएस की अखिल भारतीय बैठक शुक्रवार से यूपी के मथुरा में शुरू हो गयी.। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दीप प्रज्वलित कर इस दो दिवसीय बैठक की औपचारिक शुरुआत की। यूपी उपचुनाव को लेकर यह बैठक खास मानी जा रही है।
बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, सीए मुकुंदा, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार, अतुल लिमये और अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख एवं कार्यकारिणी के सदस्यों सहित 393 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।बैठक दीनदयाल उपाध्याय गाय विज्ञान, अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र में हो रही है। आरएसएस से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि संघ हर वर्ष इस तरह किटें अखिल भारतीय स्तर की बैठक आयोजित करता है।
भागवत इस बैठक के लिए मथुरा में 10 दिन के प्रवास पर थे। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी में होने वाले उपचुनाव में आरएसएस का समर्थन चाहता है। बैठक में आरएसएस की सालभर की कार्य योजना तय की जाएगी। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निगेटिव कंटेंट समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मसलों पर मंथन किया जाएगा। पंच परिवर्तन के साथ संघ शताब्दी वर्ष में अपना कार्य विस्तार करेगा। समाज में शांति, परस्पर सौहार्द्र और समरसता भी बैठक की चर्चा में फोकस पॉइंट रहेंगे।
संघ का कहना है कि बैठक में बच्चों पर सोशल मीडिया का गलत प्रभाव, सरकार की तरफ से इंटरनेट रेगुलेशन और जमीनी स्तर पर संगठन के विस्तार पर चर्चा की जाएगी। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर कहते हैं कि शताब्दी वर्ष से पहले संगठन के विस्तार की योजना है। इस बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी। दरअसल, आरएसएस प्रमुख ने विजयादशमी संबोधन के दौरान इस बात पर भी चिंता जताई थी कि इंटरनेट के विभिन्न प्लेटफार्मों, खासकर सोशल मीडिया पर बच्चों को कैसे गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने ऐसे कंटेंट के निगेटिव रिजल्ट के बारे में चेताया था और सरकारी रेगुलेशन की जरूरत पर बल दिया था। इस संबंध में मंथन किया जाएगा।