



Rajasthan Accident :महाकुंभ आ रहे 8 युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
राजस्थान के भीलवाड़ा में जयपुर -अजमेर राजमार्ग पर दूदू के पास बस और कार की टक्कर
उठी अर्थियां तो रो पड़ा गांव; 5 दोस्तों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
भीलवाड़ा(BNE )राजस्थान के भीलवाड़ा में जयपुर -अजमेर राजमार्ग पर दूदू के पास बस और कार की टक्कर में 8 युवको की दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतकों में पांच बड़लियास, दो पलासिया और एक मुकुंदपुरिया का रहने वाला था। देर रात तक दूदू मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए गए। देर रात एम्बुलेंस में रखें शव उनके गांव के लिए रवाना हुए।
बाजार बंद रहे और बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। गौरतलब है कि जिले के आठ जने कार में महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज के लिए निकले थे।
गुरुवार दोपहर तीन बजे जयपुर मार्ग पर मोखमपुरा के निकट जोधपुर आगार की रोडवेज बस का टायर फटने से अनिंयत्रित होकर डिवाइडर कूदकर विपरीत दिशा में आ गई। इस दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में कार में सवार भीलवाड़ा जिले के आठ युवकों की मौत हो गई।