



लखनऊ (BNE ) उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में झाँसी -मिर्ज़ापुर हाईवे पर रैपुरा थाना के पास सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे में अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। ये सभी लोग एमपी के छतरपुर के रहने वाले थे और गंगा स्नान कर प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
:स्थानीय पुलिस के मुताविक, मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी परिवार के 11 लोग गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार सुबह वहां से लौटते समय उनकी बोलेरो तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में छतरपुर निवासी हरिराम (45), नन्हे (65), रामू (45), मोहन (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की मौत हो गई है। जबकि, जमुना (42) पुत्र कामता, उनकी पत्नी फुला (40), बेटा राज अहिरवार (18) और आकाश (15) के अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।