



रायपुर-निजी स्टील प्लांट का छज्जा गिरने से 6 मजदूरों की मौत कई घायल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है
रायपुर(BNE )- छत्तीसगढ़ के रायपुर में सिलतरा स्थित एक निजी स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे मौके पर मौजूद 6 मजदूरों की दुखद मौत हो गयी.और कई मजदूरों के घायल होने की खबर मिल रही है जिसमे 2 मजदूरों की हालत बेहद चिंताजनक है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना धरसींवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए। कई मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया, जबकि आशंका जताई जा रही है कि अभी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू दल लगातार बचाव कार्य में जुटा हुआ है। मृत मजदूरों के शवों को नारायणा अस्पताल भेजा गया है, जबकि गंभीर घायलों को देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में मचा हड़कंप
अचानक हुए इस हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है।
सीएम साय ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायल जल्द स्वस्थ हों।”