



पंजाब – पटाखा फैक्टरी में हुआ विस्फोट ,5 लोगों की मौत ,करीब 30 घायल
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के लांबी गांव के पास एक पटाखा निर्माण एवं पैकेजिंग इकाई में..हुआ ये हादसा
कई लोग मलबे में फंसे हुए थे और पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया-SSP
नई दिल्ली (BNE )पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से दुखद खबर मिल रही है। यहाँ लांबी गाँव के पास एक पटाखा निर्माण कंपनी में अचानक हुए विस्फोट की वजह से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है और लगभग 30 अन्य घायल हुए है जिन्हे स्थानीय पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा करीब एक बजे रात में हुआ है।
लांबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसपाल सिंह ने फोन पर बताया कि विस्फोट श्री मुक्तसर साहिब में सिंघावली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्ट्री में हुआ। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में प्रवासी मजदूर काम करते थे।
डीएसपी ने बताया कि घायलों को एम्स बठिंडा सहित अन्य अस्पतालों में ले जाया गया है और उनमें से अधिकतर की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि विस्फोट इकाई के विनिर्माण कक्ष के एक कमरे में हुआ, जिससे छत गिर गई।
एसएसपी ने बताया कि कई लोग मलबे में फंसे हुए थे और पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।
एसएसपी ने फोन पर बताया कि ऐसा लगता है कि विस्फोट पटाखों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के कारण हुआ, हालांकि वास्तविक कारण का पता जांच और फोरेंसिक जांच के बाद ही चल पाएगा।