![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
घटना की जांच के लिए अपराध शाखा, फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस के अनुसार, मकान के मुख्य गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था।
मकान में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव बरामद हुए
5 Murder in Meerut: मेरठ .( BNE )उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के सोहेल गार्डन इलाके में गुरुवार शाम को पुलिस को एक घर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव संदिग्ध हालत में मिले है। घटना स्थल और परिस्थिति को देखते हुए शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। थाना लिसाड़ी गेट के पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक मकान में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव बरामद हुए।पुलिस के अनुसार, मकान के मुख्य गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था।
इस हादसे के मामले में जिला के कप्तान डॉक्टर विपिन टाडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हत्या किसी भारी वस्तु से प्रहार कर की गई है। एसएसपी ताडा ने कहा कि जिस तरह मकान पर बाहर से ताला लगाया गया है, उससे यह अंदेशा होता है कि हमलावर परिवार का परिचित हो सकता है और उसने संभवतः किसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जांच के लिए अपराध शाखा, फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को मौके पर बुलाया गया है।5 Murder in Meerut:
मृतकों की पहचान मोइन, उनकी पत्नी असमा और उनके तीन बच्चों- अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है। पड़ोसियों के मुताबिक, बच्चों के शव बेड के बॉक्स में बोरे में बंद मिले, जबकि दंपति के शव जमीन पर पड़े थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना का पता तब चला जब मोइन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ उससे मिलने आया। उन्होंने मकान पर बाहर से ताला लगा देखा और जबरदस्ती ताला तोड़ने के बाद अंदर प्रवेश किया।5 Murder in Meerut: