हमीरपुर:बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
हादसा उस समय हुआ जब उनकी बोलेरो गाड़ी आगे चल रही डबल डेकर स्लीपर बस से पीछे से टकरा गई।
मां की अस्थियां लेकर जा रहा था परिवार
हमीरपुर(BNE )– उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 3 बेटे हैं ,जो अपनी मां की अस्थियां लेकर ग्यूडी गांव से प्रयागराज जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब उनकी बोलेरो गाड़ी आगे चल रही डबल डेकर स्लीपर बस से पीछे से टकरा गई।यह हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कारवाही पूरी कर मृतकों की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मौदहा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
हमीरपुर में दूसरा हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत
उधर, हमीरपुर जिले में एक अन्य सड़क हादसा सामने आया है। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिहर महाविद्यालय के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगातार हो रहे हादसों के बाद पुलिस ने वाहन चालकों से घने कोहरे के दौरान सतर्कता बरतने और नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपील की है।










