



पाकिस्तान पर भारत के 3 जबरदस्त हमले! मोदी का वार, जयशंकर की ललकार और राजनाथ की प्रहार से हिला इस्लामाबाद
एक ही झटके में पाकिस्तान पस्त, चीन ने भी मोदी का गुणगान गाया!
भारत ने पाकिस्तान पर तीन बड़े कूटनीतिक हमले कर दिए हैं, जिससे इस्लामाबाद में हड़कंप मच गया है! पहला हमला पीएम नरेंद्र मोदी ने किया, जब उन्होंने खुलेआम पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताया। दूसरा हमला विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बोला, जब उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर भारत का दावा दोहराया। और तीसरा करारा वार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया, जब उन्होंने नीदरलैंड से पाकिस्तान को हथियार सप्लाई रोकने की मांग की।
➡️ पीएम मोदी का कूटनीतिक ‘ब्रह्मास्त्र’
पीएम मोदी ने एक पॉडकास्ट में साफ कहा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है और शांति के हर प्रयास के बदले भारत को सिर्फ विश्वासघात मिला। उनका बयान पाकिस्तान के लिए ब्रह्मोस मिसाइल से भी ज्यादा खतरनाक साबित हुआ।
➡️ जयशंकर की ललकार – PoK पर भारत का अधिकार
विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 1948 से पाकिस्तान अवैध रूप से कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा जमाए बैठा है और इसे जबरन विवाद का मुद्दा बना दिया गया। उन्होंने पाकिस्तान को “खतरनाक पड़ोसी” बताते हुए उसकी रणनीति पर सवाल उठाए।
➡️ राजनाथ सिंह का प्रहार – हथियार सप्लाई पर रोक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड को साफ-साफ कह दिया कि पाकिस्तान को हथियार और तकनीक देना बंद करो क्योंकि इससे क्षेत्रीय शांति को खतरा है।
चीन ने अचानक मोदी का नाम लेकर क्यों किया गुणगान?
हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त भारत पाकिस्तान को धूल चटा रहा था, उसी वक्त चीन ने पीएम मोदी की तारीफ कर दी! चीन की विदेश मंत्रालय प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि मोदी का संवाद पर जोर देना सराहनीय है और अक्टूबर में शी जिनपिंग और मोदी की बैठक ने भारत-चीन संबंधों में नई राह खोली।
अब सवाल ये है – क्या चीन पाकिस्तान से किनारा कर रहा है? भारत के इन हमलों के बाद इस्लामाबाद में घबराहट बढ़ गई है, क्योंकि अगर चीन भी मोदी के पक्ष में खड़ा होता है, तो पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं!