



इमामोग्लू की गिरफ्तारी से तुर्की में बवाल! एर्दोआन के खिलाफ सड़कों पर उतरा जनसैलाब
इंस्ताबुल से अंकारा तक गूंजा विरोध, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त झड़प
तुर्की में इंस्ताबुल के मेयर और विपक्षी नेता एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। देशभर में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त झड़पें देखने को मिल रही हैं। इंस्ताबुल, अंकारा और कई अन्य शहरों में सड़कों से लेकर मेट्रो स्टेशनों तक पर भारी हंगामा हो रहा है। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने रबर बुलेट, आंसू गैस और पानी की बौछारों का सहारा लिया, जबकि सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
गिरफ्तारी और विद्रोह की ज्वाला
19 मार्च को इंस्ताबुल के मेयर इमामोग्लू को भ्रष्टाचार और आतंकवाद को समर्थन देने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन विपक्ष उन्हें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने वाला था। गिरफ्तारी के विरोध में पहले इंस्ताबुल, फिर अंकारा और धीरे-धीरे पूरे तुर्की में विरोध प्रदर्शन फैल गया। पत्रकारों, एक्टिविस्ट्स और डॉक्टरों सहित 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
एर्दोआन की कड़ी चेतावनी
राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने इस प्रदर्शन को ‘राष्ट्र की शांति भंग करने की साजिश’ बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी सीएचपी और उसके समर्थकों को उपद्रव फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एर्दोआन का यह रुख दर्शाता है कि इमामोग्लू से उनकी घबराहट बढ़ रही है, क्योंकि विपक्ष उन्हें मजबूत राष्ट्रपति उम्मीदवार मान रहा था। अब तुर्की की राजनीति उथल-पुथल के दौर में है और सवाल यह है कि क्या यह विद्रोह एर्दोआन की सत्ता को हिला पाएगा?