



गाजा में इजरायली हमले सिर्फ शुरुआत: नेतन्याहू ने दी और बड़ी कार्रवाई की चेतावनी
“हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक लक्ष्य पूरे नहीं होते” – नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर किए गए ताजा हवाई हमलों को सिर्फ शुरुआत बताया है। उन्होंने साफ कर दिया कि युद्धविराम वार्ताएं भी हमलों के बीच ही होंगी और इजरायल तब तक पीछे नहीं हटेगा, जब तक अपने सभी लक्ष्यों को पूरा नहीं कर लेता।
हमास के खात्मे तक नहीं रुकेगा इजरायल
नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित अपने बयान में कहा कि इजरायल का मुख्य लक्ष्य हमास को पूरी तरह खत्म करना और बंधकों को छुड़ाना है। उन्होंने दावा किया कि हमास के कब्जे से रिहा किए गए बंधकों के बयान यह साबित करते हैं कि उन्हें छुड़ाने के लिए सैन्य दबाव जरूरी है।
गाजा में तबाही, 404 फलस्तीनियों की मौत
इजरायल ने मंगलवार सुबह गाजा पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिनमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, यह हमला युद्ध की शुरुआत के बाद से सबसे घातक हमलों में से एक था।
क्या युद्ध और भड़केगा?
नेतन्याहू के बयान के बाद संकेत मिल रहे हैं कि इजरायल गाजा में हमले और तेज कर सकता है। अब सवाल यह है कि क्या हमास कोई जवाबी कार्रवाई करेगा या फिर संघर्ष और खतरनाक मोड़ लेगा?