



इब्राहिम अली खान का डेब्यू फ्लॉप! ‘नादानियां’ पर दर्शकों की तीखी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड में नए स्टार किड की एंट्री, लेकिन फिल्म को नहीं मिला दर्शकों का प्यार
पटौदी खानदान के इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है, लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ दर्शकों को रास नहीं आई। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आईं, लेकिन कहानी और अभिनय की कमी के चलते दर्शकों ने इसे नकार दिया।
नादानियां की कहानी में कुछ भी नया नहीं!
फिल्म ‘नादानियां’ नई जनरेशन की लव स्टोरी दिखाने की कोशिश करती है, लेकिन वही घिसी-पिटी कहानी दर्शकों को बोरिंग लगी। दो अजनबी करीब आते हैं, फिर कहानी में ट्विस्ट आता है और अंत में सब ठीक हो जाता है। दर्शकों को न सिर्फ फिल्म का प्लॉट कमजोर लगा, बल्कि इब्राहिम और खुशी की केमिस्ट्री भी फीकी रही।
सोशल मीडिया पर आए तीखे रिव्यू
ट्विटर पर ‘नादानियां’ को लेकर दर्शकों ने जमकर भड़ास निकाली। एक यूजर ने लिखा, “इतनी ठंडी और भावनाहीन फिल्म कि इसे देखने की कोई वजह नहीं बचती।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “नादानियां इतनी खराब है कि इसे पसंद भी नहीं किया जा सकता। प्लॉट, कहानी और अभिनय—कुछ भी नहीं है!”
हालांकि, कुछ दर्शकों ने खुशी कपूर के अभिनय में सुधार की बात कही और फिल्म को औसत बताया। लेकिन इब्राहिम अली खान का डेब्यू प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा। कुल मिलाकर, ‘नादानियां’ को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिससे यह साफ है कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।