मंगलवार व्रत से होने वाले लाभ
(BNE -डेस्क) हिंदू धर्म में सभी दिनों का विशेष महत्व और उपयोगिता है। आज के इस कलयुगी दौर में सबसे ज्यादा पूजा पाठ बजरंवाली भगवान् की ,की जाती है.इसलिए लोग मंगलवार के दिन विशेष पूजा पाठ भी करते है, ताकि हनुमान जी प्रसन्न हो जाएं , कलयुग में सिर्फ यही एक ऐसे देवता है जो भक्तो के संकट पल भर मे दूर कर देते है। बस आपके अंदर बजरंगवली जी के प्रति सच्ची भक्ति होनी चाहिए। सच्ची भक्ति के लिए आपको उनकी पूजा पाठ विधि भी जाननी जरुरी है। बजरंगवली के पूजा पाठ में साफ़ सफाई का विशेष महत्व है। बजरंगवली जी की सच्ची पूजा पाठ से वह अपने भक्तों पर तुरंत ही खुश हो जाते है। इसीलिए उन्हें संकट मोचन कहा जाता है। मंगलवार व्रत के अलावा आप अगर ज्यादा संकट से जूझ रहे है तो बजरंगबाण का पाठ भी कर सकते है ,लेकिन इसके लिए आपको किसी अच्छे पंडित जी से विधि विधान पूछकर ही पाठ करना होगा।