*बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024- एंबेसडर्स मीट का हुआ सफल आयोजन*
पटना/ नई दिल्ली, 9 दिसंबर 2024: उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा आज नई दिल्ली में “बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 – एंबेसडर्स मीट” का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके अलावा, माननीय उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, मुख्य सचिव बिहार श्री अमृत लाल मीणा एवं उद्योग विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी सहित राज्य के अन्य विभागों जैसे IT, लेबर, आदि के सचिव और पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों ने बिहार में ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने वाली विभाग केंद्रित विभिन्न पहलों और नीतियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में लगभग 30 विदेशी मेहमानों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख रूप से वियतनाम के एंबेसडर श्री गुयेन थान, अर्जेंटीना के एंबेसडर श्री मारियानो अगस्टिन काउसिनो, फिलिपींस के एंबेसडर श्री जोसेल फ्रांसिस्को इग्नासियो और US एंबेसी के कमर्शियल ऑफिसर श्री डेविड पास्किनी शामिल थे। साथ ही रोड शो में भारत में कई विदेशी मिशनों के राजनयिकों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संघों और ट्रेड प्रमोशन संगठनों की उपस्थिति देखी गई। इसके अलावा, कार्यक्रम में प्रमुख ट्रेड संस्थाओं जैसे इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, TPCI, FIEO, AEPC, यूएस-इंडिया बिज़नेस काउंसिल, और यूके-इंडिया बिज़नेस काउंसिल के सदस्य भी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा, “पॉलिसी, पोपुलेशन, और जल श्रोत बिहार को खास बनाता है। यहां हम ऐसी पॉलिसीज पर काम कर रहे हैं जो क्षेत्र विशेष के लिए हैं जैसे लेदर, IT, स्टार्टअप, आदि। हमारी पोपुलेशन हमारी ताकत है। यह न केवल बिहार को एक बड़ा बाजार बनाता है बल्कि ह्यूमन रिसोर्स का केंद्र भी बनाता है। पानी की प्रचुरता बिहार की भूमि को उत्पादन के मामले में श्रेष्ठ बनाता है। आने वाले दिनों में बिहार में और भी साकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, जो निश्चित रूप से राज्य को निवेश के लिए और अनुकूल बनाएगा।”
माननीय उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने कहा, “कहीं भी निवेश के लिए जो आवश्यक सुविधाएं होती हैं वो सारी बिहार में बड़े पैमाने पर मौजूद है। यहां जमीन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, बिजली, पानी, ह्यूमन रिसोर्स, और बाजार सब के लिए उपलब्ध है, जो बिहार को निवेश के अनुकूल बनाता है। आज हम विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि हम बिहार में उपलब्ध असीम अवसरों का लाभ उठाएं।”
मुख्य सचिव बिहार श्री अमृत लाल मीणा ने कहा, “पिछले 20 सालों में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने अभूतपूर्व उन्नति की है, जिसने बिहार के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को साकारात्मक कर दिया है। यहां सभी सेक्टर का विकास हुआ है, खासकर कृषि और सम्बंधित क्षेत्रों का। सभी कृषि उत्पादों का प्रोडक्शन काफी बढ़ गया है। पर/कैपिटा पॉवर कंजंप्शन का CAGR 16 प्रतिशत है, जो देश में सबसे अधिक है। पिछले कुछ सालों से हमने रिन्यूएबल एनर्जी पर विषेश ध्यान दिया है। डेटा की खपत 2000 प्रतिशत से बढ़ गई। ये निश्चित तौर पर तेजी से प्रगति कर रहे बिहार और इसकी संभावनाओं को दर्शाता है।”
उद्योग विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी ने कहा, “बिहार एक इंडस्ट्रियल लैंड के रूप में तेजी से उभर रहा है, जहां छोटे और बड़े दोनों तरह के निवेशक निवेश कर रहे हैं। 100 प्रतिशत बिजली, बड़ा बाजार, प्रचुर जल, फ्रेंडली पॉलिसी, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर कुछ ऐसे पहलू हैं जो बिहार को निवेश के अनुकूल बनाता है और निवेशकों को आकर्षित करता है। हम पॉलिसी को और बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और सेक्टर स्पेसिफिक पॉलिसी ला रहे हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के इंसेंटिव, जैसे केपिटल इन्वेस्टमेंट सब्सिडी, एक्सपोर्ट सब्सिडी, इंट्रेस्ट सबवेंशन, प्रदान कर निवेशकों की राह को आसान कर रहे हैं।”
श्री जयदीप आहुजा, चेयरमैन- CII, दिल्ली चैप्टर, ने कहा, “बिहार की ग्रोथ स्टोरी बदलाव और नए वादों की कहानी है। आज बिहार निवेश और इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ हब बन चुका है, जहां की असीम संभावनाएं निवेशकों को लुभा रही है। यह बिहार सरकार की ओर से मिल रहे इंसेंटिव का लाभ उठाने और यहां निवेश कर अपने बिजनेस को बढ़ाने का समय है।”
श्री डेविड पास्किनी, कमर्शियल ऑफिसर, US एंबेसी, ने कहा, “बिहार के बारे में दी गई जानकारी काफी रोचक व उत्साहजनक है। अमेरिका की कंपनियां निश्चित तौर पर बिहार में हो रहे विकास और वहां के अवसरों का लाभ लेना चाहेगी। बिहार बहुत बड़ा बाजार है जिससे बिजनेस को काफी लाभ हो सकता है।”
कार्यक्रम के दौरान, उद्योग विभाग द्वारा बिहार में हाल के वर्षों में लागू की गई प्रमुख पहलों, नई नीतियों, और निवेश के अनुकूल माहौल पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। प्रतिनिधियों को राज्य में निवेश के अवसरों और औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया गया।
यह कार्यक्रम 19-20 दिसंबर 2024 को पटना में आयोजित होने वाले “बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था।
—