रांची (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस )लोकसभा में नेता विपक्ष , सांसद राहुल गाँधी ने आज “संविधान सम्मान सम्मलेन”कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर हमला बोला ,कहा, कि भाजपा हजारों साल से चली आ रही जीवन शैली को बदलकर देश के सामने क्या उदहारण पेश करना चाहती है ,उन्होंने कहा कि “जब भाजपा के लोग आदिवासी को वनवासी कहते हैं तो वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? आपका जो जीने का तरीका है, इतिहास है, विज्ञान है, जिसे आप हजारो सालों से चला रहे हो उसे वो खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि आदिवासियों को पहले मालिक समझा जाता था लेकिन अब बनवासी का मतलब है जो जंगल में रहते है। उन्होंने कहा कि जब इस शब्द का प्रयोग किया जाता है तो वो केवल एक शब्द नहीं होता। ये आपका पूरा इतिहास है।
मैं हिंदुस्तान की शिक्षा व्यवस्था में पढ़ा हूं।आदिवासियों के बारे में केवल 10-15 लाइनें ही मिलेंगी। इनका इतिहास क्या है, जीने का तरीका क्या है। उस बारे में कुछ नहीं लिखा-आपके बारे में ओबीसी शब्द प्रयोग किया गया। क्या ये आपका नाम है? किसने कहा आप पिछड़े हो? आपका जो हक है वो आपको नहीं दिया जाता, जिन लोगों ने इस देश को बनाया है किसान, मजदूर, बढ़ई, नाई, मोची का इतिहास कहां है?”