मुंबई ने रचा इतिहास: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेमीफाइनल में पहुंचा, टी20 नॉकआउट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 224 रन बनाकर इतिहास रच दिया। यह टी20 क्रिकेट नॉकआउट फॉर्मेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड है।
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 221 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने अजिंक्य रहाणे (84 रन, 45 गेंद) और पृथ्वी शॉ (34 रन) की शानदार बल्लेबाजी से ठोस शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 83 रन जोड़े। हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपेश परवानी ने पृथ्वी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (5 रन) और सूर्यकुमार यादव (9 रन) के जल्दी आउट होने से मुंबई का स्कोर 11.1 ओवर में 118/3 हो गया। टीम को अंतिम 8 ओवर में जीत के लिए 104 रन की जरूरत थी। रहाणे ने अपनी दमदार पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जड़े, लेकिन वे 16वें ओवर में 157 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
मुंबई की जीत में सबसे बड़ा योगदान शिवम दुबे (नाबाद 37 रन, 22 गेंद) और सुयांश शेडगे (नाबाद 36 रन, 12 गेंद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का रहा। दोनों ने मिलकर 4 से अधिक ओवर में 67 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। सुयांश ने अपनी छोटी लेकिन आक्रामक पारी में 4 छक्के जड़े।
इस जीत के साथ मुंबई टी20 क्रिकेट में 220 से अधिक का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2010 में पाकिस्तान के फैसल बैंक टी20 कप के सेमीफाइनल में कराची डॉल्फिन्स के नाम था, जिन्होंने 210 रनों का पीछा किया था।
मुंबई अब सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। इस ऐतिहासिक जीत ने टीम का आत्मविश्वास बढ़ा
दिया है।
#मुंबई #khelindia #रणजीट्रॉफी