गैर समाज में शादी पर पिता ने उठाया बड़ा कदम, जिंदा बेटी को मृत मानकर बांटे शोक पत्र
राजस्थान के ब्यावर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी की शादी के मौके पर उसकी तेरहवीं के कार्ड छपवाए और पूरे गांव में बांट दिए। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी।
क्या है मामला?
यह चौंकाने वाली घटना उस समय हुई जब लड़की ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर गैर समाज के युवक से शादी कर ली। पिता ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर की नौकरी कर बेटी को पढ़ाया और शिक्षक बनने का सपना देखा। लेकिन बेटी के इस कदम से उनके सारे सपने टूट गए।
बेटी ने माता-पिता को पहचानने से किया इंकार
पिता ने बेटी को समझाने की कोशिश की और यहां तक कि पुलिस की मदद भी ली। लेकिन लड़की ने साफ कह दिया कि वह अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती। उसने यहां तक कहा कि वह उन्हें जानती तक नहीं है। यह सुनकर माता-पिता का दिल टूट गया।
शादी के दिन तेरहवीं के कार्ड बांटे
बेटी के इस व्यवहार से आहत पिता ने उसे मृत मान लिया और शादी के दिन तेरहवीं के कार्ड छपवाकर गांव में बांट दिए। कार्ड पर लिखा गया कि 11 दिसंबर को उठावन होगा। इस घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी और सोशल मीडिया पर इस खबर ने खूब चर्चा बटोरी।
यह घटना सामाजिक रिश्तों और परंपराओं के बीच तनाव की एक गहरी कहानी बयां करती है।
#राजस्थान #Latestnews