भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होकर भी टॉप 15 में जगह बनाने में नाकाम
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ 2025 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भेजी गई थी। हालांकि, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा मंगलवार को जारी की गई टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में फिल्म का नाम शामिल नहीं हो सका। यह फिल्म ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि में बनी एक अनोखी कहानी पर आधारित है, लेकिन ऑस्कर की इस दौड़ में पीछे रह गई।
आमिर खान प्रोडक्शंस ने जताई प्रतिक्रिया
फिल्म के शॉर्टलिस्ट में जगह न बना पाने पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में लिखा गया,
“हमें निराशा जरूर हुई है, लेकिन इस सफर में मिले समर्थन और विश्वास के लिए हम बेहद आभारी हैं। ‘लापता लेडीज’ का इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया का हिस्सा बनना अपने आप में एक सम्मान है।”
प्रोडक्शन हाउस ने अकादमी सदस्यों और एफएफआई जूरी को धन्यवाद देते हुए आगे कहा,
“हम इस अनुभव को अंत की बजाय एक नई शुरुआत मानते हैं। भविष्य में और भी दमदार कहानियां लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
फिल्म की कहानी और सफलता
‘लापता लेडीज’ ग्रामीण भारत में सेट है और दो युवा दुल्हनों की कहानी पर आधारित है, जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है। फिल्म में नवोदित कलाकार रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म का गाना ‘सजनी’ सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय है और Spotify पर इसे 186 मिलियन बार स्ट्रीम किया जा चुका है।
ऑस्कर की दौड़ से बाहर होने के बावजूद फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से भरपूर सराहना मिली है।