लखनऊ,(BNE ) बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस समय यूपी सरकार का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सरकार से गुजारिश करुँगी कि गरीबो के लिए राहत की योजनाएं शुरू करें ,अगर सरकार ऐसा करती है तो निश्चित रूप से महाकुम्भ 2025 का बड़ा उपहार साबित होगा।
मायावती ने बुधवार को एक्स के जरिए पोस्ट में लिखा कि यूपी में भी गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाएं शुरू करना चाहिए जिससे इनको राहत मिले। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा किए जाने पर फिर सरकार का यहां प्रयागराज के महाकुंभ का इनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा। इससे फिर इनको कुछ हद तक राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन बड़े स्तर पर हो रहा है। इस बार महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। इसका समापन 26 फरवरी को होगा। महाकुंभ का विशेष महत्व है, क्योंकि प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है। हर 12 साल में विशेष रूप से चार स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में यह आयोजित किया जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस आयोजन में पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।