हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ की कमाई कर बनाया नया रिकॉर्ड
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के महज 10 दिनों में 1,292 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। फिल्म निर्माता कंपनी ‘मैत्री मूवी मेकर्स’ ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी।
निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। ‘पुष्पा 2’ को हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बांग्ला सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है, जो 2021 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है।
हिंदी वर्जन ने भी तोड़े रिकॉर्ड
निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक 507.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह उपलब्धि इसे सबसे तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली हिंदी फिल्म बना देती है। इस आंकड़े ने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
सभी भाषाओं में ब्लॉकबस्टर
फिल्म को पांच दिसंबर को रिलीज किया गया था, और इसके पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन जारी है। अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस, सुकुमार की शानदार निर्देशन शैली, और एक्शन-थ्रिलर प्लॉट ने दर्शकों को बांधकर रखा है।
मैत्री मूवी मेकर्स ने पोस्ट में लिखा, “सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।” फिल्म के गाने, डायलॉग और विजुअल्स सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं।
‘पुष्पा 2: द रूल’ का कलेक्शन यह संकेत देता है कि फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी।