MTV Hustle 4: रैपर लैश्करी बने विनर, सियाही ने जीता ‘ओजी हसलर’ का खिताब
हिप-हॉप के नए सितारे का जन्म
MTV Hustle 4 का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार रहा, जहां रागा रेजर्स टीम के लैश्करी ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम की। इस सीजन ने दर्शकों को हिप-हॉप की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, जिसमें देशभर के टैलेंटेड रैपर्स ने अपनी कला का जलवा दिखाया।
लैश्करी की जीत पर छलके इमोशन्स
लैश्करी ने अपने शानदार रैप और परफॉर्मेंस से न सिर्फ जजेस बल्कि दर्शकों का दिल भी जीता। ट्रॉफी जीतने के बाद लैश्करी काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और फैंस के सपोर्ट को दिया।
‘ओजी हसलर’ का खिताब सियाही के नाम
इस सीजन का ‘ओजी हसलर’ अवॉर्ड सियाही को मिला, जिन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से इस खिताब को अपने नाम किया। सियाही ने शो के दौरान अपनी रचनात्मकता और स्टेज प्रेजेंस से खूब सुर्खियां बटोरीं।
जजों का पैनल रहा खास
MTV Hustle 4 में रफ्तार ने बतौर जज वापसी की। उनके साथ बादशाह, राजा कुमारी और किंग जैसे बड़े नाम शो को जज कर रहे थे। इसके अलावा सीजन 1 की विजेता एमजी बेला भी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आईं, जिन्होंने फाइनलिस्ट्स को प्रेरित किया।
शो ने रचा हिप-हॉप का इतिहास
MTV Hustle 4 ने देसी हिप-हॉप को एक नई पहचान दी है। इस शो ने न सिर्फ नए टैलेंट्स को मौका दिया बल्कि हिप-हॉप को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया। लैश्करी और सियाही जैसे कलाकार अब हिप-हॉप की दुनिया में नए अध्याय लिखने के
लिए तैयार हैं।