मुरादाबाद की स्पेशल ‘एमपी-एमएलए’ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया है।
मुंबई (BNE )रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की स्पेशल ‘एमपी-एमएलए’ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया है। एक्ट्रेस को अभद्र टिप्पणी मामले में सोमवार को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह अदालत नहीं पहुंच सकीं। ऐसे में कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।बता दें इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। 30 सितंबर, 2024 को वह कोर्ट नहीं पहुंचीं थीं. 9 जनवरी, 2025 को अगली सुनवाई की जाएगी।
9 जनवरी, 2025 को होगी अगली सुनवाई
अब इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। पूर्व सांसद जया प्रदा को इस मामले में कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं हो सकीं। जिसके बाद कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अब इसकी अगली सुनवाई 9 जनवरी, 2025 को होगी।बता दें इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। 30 सितंबर, 2024 को वह कोर्ट नहीं पहुंचीं थीं।