उज्जैन (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ):‘फेमिना मिस इंडिया 2024’ का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली उज्जैन निवासी निकिता पोरवाल ने कहा कि आज भी समाज में लड़की पैदा होना अच्छा नहीं माना जाता है ,ठीक उसी तरह से मेरे परिवार में भी लड़का का पैदा होना शुभ माना जाता है. लेकिन लड़के की जगह पैदा हो गयी मैं। परिवार ने मेरे पैदा होने पर लड़के से भी ज्यादा अच्छा जश्न मनाया। आपको बता दें ,कि निकिता पोरवाल ने अभी फेमिना मिस इंडिया 2024’ का खिताब जीतकर देश ,प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
निकिता ने इस बीच अपने परिवार के बारे में बहुत कुछ बताया, उन्होंने कहा कि परिवार ने मुझे बहुत लाड प्यार दिया। यहाँ तक कि पीरियड्स के दौरान मेरे दादा जी मुझे खुद खाना खिलाते थे ,और पापा अक्सर मेरे पैर दबाते थे।
निकिता ने ख़िताब जीतने के बाद कहा कि मेरी दिली इच्छा थी कि जिस फेमिना मिस इंडिया ख़िताब को एमपी की लड़की पिछले 60 सालों में नहीं जीत पायी है वह मैं जीतूं।और यह संभव भी हुआ। निकिता ने बताया कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ऐश्वर्या राय न केवल खूबसूरत हैं बल्कि बहुत ही बुद्धिमान भी हैं।
निकिता पोरवाल न केवल एक खूबसूरत चेहरा हैं बल्कि वह नारी शक्ति का भी प्रतीक हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि एक लड़की अगर कुछ करने की ठान ले तो वह कुछ भी हासिल कर सकती है।